Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दर्दनाक मौत : सड़क किनारे टहलने गए चार लोगों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत




परतावल। दर्दनाक मौत : सड़क किनारे टहलने गए चार लोगों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे पिकअप ने सड़क के किनारे टहल रहे चार लोगों को रौंदा। घटना में दो अधेड़ की मृत्यु, हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धरमौली निवासी ब्यासमुनि पुत्र रामा कन्नौजिया, मधुबन मौर्या पुत्र सुक्खू व करनाकांत दुबे रोज की तरह भोर में टहल रहे थे। वे धरमौली से अभी डुमरी तक पहुंचे ही थे, कि परतावल की तरफ से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। घटना में ब्यासमुनि व मधुबन की मृत्यु हो गई।


एसओ श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह ने बताया कि एक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


डेस्क




No comments