स्टेशन बहाल करने के लिए स्टेशन बचाओं संघर्ष द्वारा अनवरत क्रमिक अनशन शुरू
रेवती (बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल रेवती के तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए रविवार की सायं से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू हो गया है। दूसरे दिन सोमवार को लछमण पांडेय,सुखारी राजभर, सुशील चौहान,सुखारी राजभर अनशन पर बैठे हैं। अपने संबोधन में संघर्ष समिति के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर ने कहा कि रेवती नगर पंचायत के साथ ब्लाक मुख्यालय भी है। गंगा व सरयू नदी के तटवर्ती पचास गांवो की दो लाख से अधिक आबादी का संबंध रेवती रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। यहां स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,आधा दर्जन से अधिक इन्टर कालेज है बावजूद स्टेशन से हाल्ट घोषित कर यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया है। समिति से जुड़े महाबीर तिवारी ने कहा कि आजादी की लड़ाई, नमक सत्याग्रह, साइमन कमीशन के विरोध तथा सन 1942 के अंग्रजों भारत छोड़ो आंदोलन में रेवती अग्रणी रहा है। जब तक स्टेशन बहाल नहीं होगा हमारा क्रमिक अनशन चलता रहेगा।
इस दौरान व्यायार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता,भोला ओझा, सुनील केशरी,मांडलू सिंह, तेज मुहम्मद,मुकेश कसेरा, नीरज केशरी,लुटन चुड़ीहार आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments