Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्टेशन बहाल करने के संघर्ष समिति के क्रमिक अनशन के तीसरे दिन डीआरएम के प्रतिनिधि ने संघर्ष समिति से की वार्ता

 


 रेवती(बलिया)। हाल्ट बनाए गए रेवती स्टेशन को उसके पुराने श्रेणी में शामिल किए जाने को लेकर रेवती रेल स्टेशन के पास चल रहे क्रमिक अनशन के तीसरे दिन मंगलवार को डीआरएम के प्रतिनिधि के रूप में एडीईएन बलिया प्रियांजुल शुक्ल, एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी तथा सीओ बैरिया मो उस्मान के साथ अनशनकारियों के बीच पहुंचे।इस संबंध में बातचीत के दौरान अनशनकारियों के प्रतिनिधि के रूप में लक्ष्मण पाण्डेय ने  आंदोलन के बारे में सिलसिलेवार बताते हुए कहा कि एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर 2004 में रेल आन्दोलन हुआ । जिसमें आंदोलन को देखते हुए 13 घंटे ट्रेन बन्द रहीं।आन्दोलन के फलस्वरूप उत्सर्ग एक्सप्रेस,सारनाथ,सियालदह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया।बाद में इंटरसिटी का ठहराव भी इस स्टेशन पर किया गया। इतनी ट्रेनों के ठहराव के बाद इस स्टेशन को हाल्ट (आईबीएस) की श्रेणी में डाल दिया गया।हाल्ट किए जाने के बाद से पूर्व में रेल के चपेट में आने से एक महिला की जान चली गई। कुछ दिनों पहले रेवती के एक व्यवसायी के दोनों पैर इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ते समय कट गये जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। उसके बाद एक बैठक में तय किया गया कि एक माह के अंदर रेवती को स्टेशन के पुराने दर्जा में शामिल नहीं  किया गया और मृतक को क्षतिपूर्ति नहीं दी गई तो रेल आंदोलन किया जाएगा। अब तक दोनों मांगों में से किसी भी मांग को पूरा नहीं किया जा सका है। पाण्डेय ने कहा स्टेशन बहाली के अलावा कोई समझौता नहीं होगा। एडीइएन के कहने पर कि आप हमें ज्ञापन दे दें उसे डीआरएम को फारवर्ड कर दूंगा आन्दोलनकारियों के द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। इस वीरेंद्र गुप्ता, महाबीर तिवारी,भोला ओझा, डा. आरबीएन पांडेय, ओमप्रकाश कुंवर आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments