दशहरा मेला के मद्देनजर साफ सफाई व लाईट की व्यवस्था का अधिशासी अधिकारी ने लिया जायजा
रेवती (बलिया) । शारदीय नवरात्र में नगर में लगने वाले चार दिवसीय दशहरा मेला के मद्देनजर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम ने विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर साफ सफाई व लाईट आदि का निरीक्षण किया। अधीशासी अधिकारी ने बताया कि मां दुर्गा पंडालों के आस पास सुबह शाम साफ सफाई व चुना आदि के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य मार्ग, पंडाल के आसपास सहित नगर के तिराहों पर रोशनी हेतू लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई। मेला भ्रमण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो बस स्टैंड से थाना तक तथा बाजार में जहाँ जहाँ गड्ढायुक्त मार्ग है उसे मिट्टी से पाट कर समतल किया जा रहा है। इस दौरान वसीम अकरम, शेषनाथ साहनी, सफाई नायक राजकुमार चौहान, रोशन रावत, धमेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments