Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विदेश से कमाकर ससुराल पत्नी से मिलने गए दामाद को ससुरालियों ने लोहे की जंजीर से बंधक बनाकर पीटा और गले में जूते चप्पलों की माला पहनाई, लगाया यह गम्भीर आरोप

 


मुजफ्फरनगर। विदेश से कमाकर ससुराल पत्नी से मिलने गए दामाद को ससुरालियों ने लोहे की जंजीर से बंधक बनाकर पीटा और गले में जूते चप्पलों की माला पहनाई, लगाया यह गम्भीर आरोप। ससुरालियों ने दामाद को लोहे की जंजीर से बंधक बनाकर पीटा और गले में जूते चप्पलों की माला भी पहनाई। घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराया।

आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, ससुरालियों का आरोप है कि दामाद ने अपनी पत्नी को विदेश ले जाकर जबरन गलत धंधा कराया।

पत्नी से मिलने के लिए आया था कार से 

सहारनपुर जनपद के गांव सोनचिडा निवासी गुलफाम पुत्र इरफान ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसका भाई यासिर सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता है। बुधवार को ही वह सऊदी अरब से घर आया था। उसी दिन शाम को ऑल्टो कार से छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा में अपनी ससुराल में पत्नी शहजादी से मिलने पहुंचा।

आरोप है कि पत्नी शहजादी व उसके भाइयों लताफत, लियाकत, मुस्तफा और नवाब ने लोहे की जंजीरों से बांधकर उसको पीटा और गले में जूते चप्पलों की माला पहनाई। अपमानित करने के लिए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस लेकर पहुंचा भाई तो कराया मुक्त

वीडियो में ससुराल वाले आरोप लगा रहे हैं कि सात माह पूर्व यासिर अपनी पत्नी को विदेश ले गया और जबरन गलत धंधा कराया, जबकि यासिर साफ इनकार कर रहा है। यासिर के भाई गुलफाम ने बताया कि जैसे ही यह वीडियो उनके पास पहुंचा तो वे लोग देर रात में छपार थाने पहुंचे। यहां से पुलिस को साथ लेकर गांव खुड्डा गए और यासिर को बंधन मुक्त कराया।

यासिर का कहना है कि वह विदेश से अपनी कमाई का पैसा पत्नी के पास भेजता था, जो उसकी पत्नी अपने भाइयों को दे देती थी। कुछ समय से उसने रुपये भेजने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर पत्नी नाराज हो गई और छह माह से अपने मायके में रह रही थी। बुधवार को वह पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा था।

दूसरी ओर उसकी पत्नी ने भी यासिर के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विकास यादव ने बताया कि यासिर के भाई की तरफ से दी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले में जांच की जा रही है।




डेस्क

No comments