जाने रेवती मे किसने किया रावण के पुतले का दहन
रेवती (बलिया)। विजयदशमी के दिन रेवती नगर के भटवलिया स्थित मां काली स्थान के समीप व रामलीला मैदान में दो जगहों पर रावण का दहन किया गया। जय मां दुर्गा पूजा समिति बड़ी बाजार पोखरा मूर्ति नंबर एक के सौजन्य से मां काली स्थान पर सीओ बैरिया मु उस्मान ने जय श्रीराम के नारों के बीच जैसे ही रिमोट से रावण का दहन किया। पटाखों की आवाज के साथ रावण धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह , सतीश गुप्ता, प्रिन्स केशरी, अमित केशरी, कलयुगी पांडेय, सन्नी,अजय केशरी आदि मौजूद रहे। रामलीला मैदान में अयोध्या से आए राम बने अंकित कुमार ने रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय,राजू पांडेय, कुंदन पांडेय,गोलू पटेल आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments