हर घर नल जल योजना में पाइपलाइन बिछाने के लिए रातों-रात सड़क खोदकर जैसे तैसे मिट्टी डाल दी गई, स्कूली बच्चे सहित आम लोगों को हो रही भारी परेशान
बलिया । हर घर नल जल योजना के क्रम में ठेकेदार द्वारा रातों-रात पाइप डालने के लिए सड़क ही खुदवा दी गई और जैसे तैसे उसमें मिट्टी डलवा दिया गया। जिससे सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो हो गई, जिस पर स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों का आना-जाना दुष्कर हो गया है।
जी हां? हम बात कर रहे हैं रानीगंज मार्ग से चेता छपरा गांव के बगल से इब्राहिमाबाद मठ योगेंद्र गिरी को जोड़ने वाली सड़क की जिसे ठेकेदार ने पाइपलाइन डालने के चक्कर में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। फल स्वरुप सुदिष्ट बाबा डिग्री कॉलेज, सुदृष्टबाबा इंटर कॉलेज, सुदामा सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल गोन्हियाँ छपरा, आईटीआई इब्राहिमाबाद जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही चेता छपरा कोटवाँ भीखा छपरा, चौबे टोला, गोनिहयॉ छपरा, इब्राहिमाबाद मठ योगेंद्र गिरी सहित दर्जन भर से अधिक गांव के ग्रामीणों का इस मार्ग से आना-जाना काफी कठिन हो गया है।
कोटवा गांव निवासी इंद्र भूषण सिंह, जितेंद्र सिंह, रामसेवक सिंह, विनोद सिंह(टीकर) आदि लोगों ने बताया कि रातों-रात सड़क खोद कर पाइप डालकर जैसे तैसे मिट्टी डाल दिया गया है। रात में भी बरसात से पूरा सड़क कीचड़ से भर गया अब यह मार्ग पैदल आने जाने लायक भी नहीं रह गया। वही बीच सड़क को भी पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ दिया गया है। शुक्रवार की सुबह स्कूल जाते समय बच्चे गिरकर घायल हो गए ग्रामीणों ने इस मार्ग को तत्काल ठीक करने के लिए उप जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।
By- Dhiraj Singh
No comments