Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिपावली की पूर्व संध्या पर मिष्ठानो के दुकानो पर मारा छापा, हड़कम्प

 


 मनियर, बलिया । मिष्ठान के दुकानों पर बिक रही खराब मिठाई बेचने की शिकायत पर बुधवार को चांदुपाकड़ में पहुचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई की सैम्पल लेकर सील कर साथ ले चले  गए। तथा दुकानदार को साफ सफाई को लेकर हिदायत दी।जिससे अन्य दुकानदारो में हड़कम्प मच गया । मिली जानकारी  के अनुसार आये दिन त्यौहार के मौके पर खराब मिठाइयों की दुनदारो द्वारा बेचने कि शिकायत आम जनता ने कि थी जनता कि शिकायत  पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने मनियर चांदुपकड स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे  मिठाइयों के नमूने सील कर साथ ले कर चले गए।बताया जाता है कि ग्राहकों की शिकायत पर जांच में पहुचे अधिकारी अनिल कुमार ने दुकान के अंदर घुसकर साफ सफाई की कमी तथा मिठाई खुले में रखकर बेची जा रही है। का सच को भी देखा जिससे आम नागरिकों के सेहत के लिए हानिकारक हैं। अधिकारी द्वय के अनुसार जांच में फ्रीजर के अंदर गंदगी पाई गई। मिठाई की दुकानों पर न तो मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं हैं और न ही मिठाइयों को ढकने की पर्याप्त व्यवस्था ही पायी जिससे काफी नाराजगी जाहीर की । इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि साफ सफाई व अनियमितता पाई गई है। मिठाई का सेम्पल लिया गया है जांच कर जिसके संबंध में दुकानदार पर नोटिस कर कारवाई की जाएगी। 


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments