सनातन कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर बनरही पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गड़वार (बलिया) जिला मुख्यालय से लगभग 3 किमी दूर बलिया- गड़वार मार्ग पर स्थित आस्था का केन्द्र सनातन कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर बनरही में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विगत 3 अक्टूबर से चल रहे जन कल्याणार्थ शांति हेतु नवचंडी यज्ञ के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दूर-दूर से भक्त आकर माता रानी के नवों रूप का दर्शन,पूजन, अर्चन कर रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा जलाए गए अखण्ड दीप और कलश से पूरा मंदिर जगमगा उठा है। माता कात्यायनी के जयकारे से पूरा इलाका गूंज रहा है।मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक व पुजारी पं० बैकुंठ पति पाण्डेय ने बताया कि जब से यह मंदिर बना है तभी से प्रतिदिन माता रानी का दर्शन, पूजन,अर्चन करने के लिए जनपद सहित लखनऊ, हरियाणा,दिल्ली, बिहार आदि जगहों से भक्त चैत्र एवं शारदीय नवरात्रि में आते है। नवरात्रि के समय में भक्तों की काफी भीड़ होती है। माता रानी के दरबार में जो भी सच्चे मन से माथा टेकता है माता उनकी मुरादें अवश्य पूरा करती है। उन्होंने बताया कि 11अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक पूजन हवन के पश्चात पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा वहीं 11 बजे से भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments