हल्की बारिश से नगर पंचायत रेवती के बाजार की बिगड़ी सूरत
रेवती (बलिया)। शनिवार की रात व रविवार की सुबह हुई हल्की बारिश से नगर के बाजार की सूरत बिगड़ गई है। नगर के बड़ी बाजार से काली माता जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। कीचड़ के चलते ग्राहक इधर आने की जगह दूसरे रास्ते से अन्यत्र निकल जा रहे हैं। जिससे बाजार प्रभावित हुआ। लोगों का कहना है कि दशहरा मेला के पहले गढ़ा पाटने के लिए जो राबिस बिछाया गया था। हल्की बारिश से कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिससे रविवार को ग्राहकों का आवाक बहुत कम रहा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि इस सड़क के निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही सड़क के निर्माण की कार्यवाही की जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments