अपर महाप्रबंधक गोरखपुर ने रेवती रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में नियमानुसार कार्यवाही का दिया आश्वासन
रेवती (बलिया)। सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी के 9 अक्टूबर को रेवती रेलवे स्टेशन से संबंधित दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए अपर महाप्रबंधक गोरखपुर डी के सिंह ने सांसद महोदय को सूचित किया है कि आपके सुझाव के मद्देनजर रेवती रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सांसद ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया हैं कि भविष्य में हाल्ट घोषित रेवती पहले की रेलवे स्टेशन के रूप में बहाल हो जाएगा। यात्री सुविधा का भी विस्तार होगा। संसद से लेकर रेल मंत्रालय तक मेरा प्रयास चल रहा है।
पुनीत केशरी
No comments