दंगल में दांव पेंच देख दंग हो गए लोग,पहलवानों ने दिखाया दमखम
➡️ जिला केशरी राहुल पहलवान ने वाराणसी के सूरज पहलवान को रोमांचक मुकाबले में किया चित
गड़वार (बलिया) महाबीरी झंडा समिति एकडेरवा (बाराबांध) में गुरुवार देर शाम अर्न्तराज्यीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दंगल में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों के साथ ही महिला पहलवानों ने उत्कृष्ट दांव-पेचों का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। देर शाम तक चली कुश्ती में एक तरफ जिला केशरी राहुल पहलवान ने वाराणसी के सूरज पहलवान को रोमांचक मुकाबले में चित कर दिया,वहीं मऊ के रणजीत पहलवान ने वाराणसी के भोला पहलवान को परास्त कर दिया।बलिया के छोटू पहलवान ने गाजीपुर के दिनेश पहलवान को दिन में तारे दिखा दिया। वहीं महिला पहलवानों में बलिया के सुरभि सिंह और गाजीपुर के ब्यूटी सिंह के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।प्रतियोगिता में कई जोड़ीदारों की कुश्ती बराबरी पर रही। इसके पूर्व दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। संबोधन में उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि ग्रामीण आंचल में इस दंगल में अन्य जनपदों से आए प्रतिभागी और उमड़ा जन सैलाब इस बात का प्रमाण है कि अब ग्रामीण आंचल की प्रतिभागियों को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने से कोई रोक नही सकता है। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं में प्रतिस्पर्धा के प्रति अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। दंगल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बब्लू सिंह पहलवान ने निभाई वहीं उद्घोषक की जिम्मेदारी का निर्वहन रमेश पहलवान और हरिवंश पहलवान ने प्रतिभागियों में जोश भर दिया। इस मौके पर जयमूरत,मंजय, पिंटू,विनोद,राकेश,शिलवंत,सुनील,मार्कण्डेय,मनीष,प्रिंस,निर्मल, रामबरत,लाल बहादुर,मुंशी, वशिष्ठ,अरविन्द आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments