Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नौकरी देने के नाम ठगा लाखों रुपए पांच पर केस

 




गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में कूटरचित तरीके से फर्जी परिचय पत्र देने व नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करके करीब 15 व 10 लाख रुपये की भूमि लेने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर किया है। 

पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व नगदिलपुर निवारी विदेशी चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि कूटरचित तरीके से फर्जी परिचय पत्र और बिहार में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करके करीब 15 और 10 लाख रुपये की जमीन आरोपियों ने ले लिया। मांगने पर वापस करने से इंकार कर रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने विनोद कुमार गुप्ता, विपिन यादव निवासी नगदिलपुर, नेहा, साक्षी और नीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि बिहार सरकार में नौकरी दिलाने के नाम पर एकेडमी संचालक विनोद कुमार गुप्ता और उसके सदस्यों ने ठगी की है। पीड़ित विदेशी चौधरी की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।


डेस्क

No comments