Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुरेमनपुर दियरांचल में आधा दर्जन लोगों का पक्का मकान सरयू नदी में हुआ विलीन, अफरातफरी का माहौल




बलिया। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी पर शुक्रवार की रात में सात लोगों का पक्का मकान सरयू नदी के कटान के भेंट चढ़ गया, कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी का माहौल रहा किंतु सुबह होते-होते कटन फिर रुक गया और स्थिति सामान्य हो गई।

 उल्लेखनीय है कि रामप्रवेश यादव, परमेश्वर यादव, माधव यादव, मुखराम यादव, गणेश यादव, महेश यादव, शिवजी यादव का पक्का मकान सरयू नदी में समा गया। वही लगभग 5 एकड़ उपजाऊ जमीन भी सरयू नदी के कटान में विलीन हो गया है। मौके पर कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी मौजूद नहीं है। स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी से राहत व बचाव की गुहार लगाई है। दूसरी तरफ शिवाल मठिया मल्लाह बस्ती के सामने भी लगभग 10 एकड़ उपजाऊ जमीन सरयू नदी में विलीन हो गया है। चाई छपरा,अधिसिजुआ के दियर में भी लगभग 20 एकड़ उपजाऊ खेत सरयू नदी में विलीन हो गया है। गोपाल नगर टाड़ी गाँव के कटान पीड़ित रामप्रवेश यादव ,परमेश्वर यादव, माधव यादव आदि ने बताया कि पहले से ही उनका सबकुछ सरयू नदी में विलीन हो चुका था। फल स्वरुप सभी तटवर्ती लोग अपना सामान अपने मकान से निकाल लिए थे। शुक्रवार की रात अचानक सभी सात लोगों का मकान सरयू नदी में विलीन हो गया है।



By- Dhiraj Singh

No comments