कोटेदार की मौत, कोहराम
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गांव के कोटेदार रंग लाल प्रसाद उम्र 60 वर्ष का निधन गंभीर बीमारी के चलते हो गया। परिजनों ने बताया कि उन्हें टाइफाइड हुआ था । दवा खाने के बाद उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थी ।उनका अंतिम संस्कार रविवार के शाम ककरघट्टा गांव के ही सरजू नदी के तट पर हुआ। वह अपने पीछे पत्नी पार्वती देवी पुत्र धीरेंद्र प्रसाद एवं मनीष प्रसाद तथा पुत्री सोनावती को छोड़कर चल बसे। उनके सभी बच्चे बालिग हैं। मुखाग्नि बड़े पुत्र धीरेंद्र प्रसाद ने दी। रंग लाल प्रसाद क्रिकेट एवं फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी भी अपने जमाने के रहे थे ।वह स्टार क्रिकेट क्लब में खेला करते थे। उनके निधन पर सांत्वना देने वालों का ताता लगा रहा।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments