जानें कहा संचारी रोग नियन्त्रण के लिए गोष्ठी का किया गया आयोजन
मनियर, बलिया । कृषि विभाग मनियर द्वारा विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एंव जागरूकता अभियाम के अन्तर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत छितौनी में संचारी रोग नियंत्रण के लिए गोष्ठी लगाया गया जिसे गांव के संभ्रात सहित ग्रामीण व कृषक मौजुद रहे। गोष्ठी को संम्बोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) महातम सिह ने चुहा छछुन्दर से होने वाले विमारीयो के बारे में जागरूक किया । कहा कि भोजन से संबन्धित से सारे चीज को ढक रखे । इस मौके डा० संदीप यादव सहायक विकास अधिकारी कृषि पंकज सिह संतष सिह भागवत सिह महेश यादव मनोज यादव किशोर राजभर मुम्मद गफ्फार राजेन्दर चौहान आदि लोग रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments