बैरिया थाने पर तैनात सिपाही की बाइक उच्चकों ने उड़ाई
बलिया । बैरिया थाने पर तैनात आरक्षी नीरज राजभर की मोटरसाइकिल उचक्को ने शनिवार की देर शाम टेंगरही के दशहरा मेला से उस समय उड़ा लिया जब वह अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे ला करके दशहरा की ड्यूटी कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि यूपी 50 बी वी 1722 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस से बैरिया थाने से मेला ड्यूटी करने के लिए टेगरही गए हुए थे। उक्त आरक्षित द्वारा गाड़ी पर कहीं पुलिस का लोगो नहीं लगाया गया था। गाड़ी सड़क किनारे लाक करके ड्यूटी कर रहे थे तभी उच्चकों ने उनकी मोटरसाइकिल उड़ा दी ।ड्यूटी करके आए तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। इसकी सूचना उनके द्वारा अपने थाने के प्रभारी निरीक्षक को दी गई।
इस बाबत पूछने पर प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है मोटरसाइकिल का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
By- Dhiraj Singh
No comments