Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भूख हड़ताल पर बैठे समिति के सदस्यों के समर्थन में रेल प्रशासन की शुद्धी बुद्धि के लिए दी गई आहुति

 


रेवती (बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए 20 अक्टूबर से चलाए जा रहे धरने व रेल आंदोलन के क्रम में तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता सूरज यादव,पियुष पांडेय, मुन्नू कुंवर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के फार्मासिस्ट अशोक यादव की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा रेल प्रशासन सुद्धी बुद्धि के लिए पं भोला ओझा की देखरेख व हवन  पूजन के दौरान यज्ञ में रेल प्रशासन स्वाहा की आहुति दी गई। इसके पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि गाजा बाजा के साथ सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर पूरे नगर व बाजार का भ्रमण करते हुए आंदोलन स्थल पर पहुंचे। आंदोलन के समर्थन में डेरा डालो घेरा डालो के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने कहा कि यह स्टेशन हमारे पूर्वजों की धरोहर है। हम कोई नई चीज की मांग नही कर रहे हैं। स्टेशन को रेल प्रशासन द्वारा हाल्ट घोषित कर दिया गया है उसे पुनः स्टेशन बहाल कर दे। अन्यथा यह आंदोलन उग्र रूप धारण करने पर रेल प्रशासन को इसे नियंत्रित करना संभव नहीं हो पाएगा। जिला पंचायत के सदस्य राणा प्रताप यादव ने कहा कि यह आंदोलन केवल रेवती के लोगों कार्य नही होकर पूरे जनपद के हर दल, पार्टी का समर्थन मिलने से सर्वदलीय हो गया है। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का स्वास्थ्य डाऊन यानी जैसे जैसे वीपी लो हो रहा है जनता का वीपी हाई होता जा रहा। रेल प्रशासन इसको जितना जल्द हो सके स्टेशन बहाल करे। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय ने कहा कि रेल प्रशासन की हठधर्मिता को देखते हुए मंगलवार को डीआरएम का पुतला फूंका जाऐगा। राजेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश कुंवर, महावीर तिवारी,सुनील केशरी, सभासद कौशल्या देवी आदि मौजूद रहीं।


पुनीत केशरी

No comments