स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के जन आंदोलन के समर्थन में रेवती बाजार में रहा पूर्ण बंदी
रेवती (बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए आयोजित जन आंदोलन के समर्थन में रविवार को करवा चौथ पर्व के बावजूद रेवती बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, नगर अध्यक्ष विरेंद्र गुप्ता व संघर्ष समिति के लक्ष्मण पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में मठिया बाजार से गाजा बाजा के साथ पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए हमारी मांगे पूरी करो, रेवती स्टेशन बहाल करो व्यापारी एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए स्टेशन के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान मांडलू सिंह, सुनील केशरी, राजेश केशरी गुड्डू,ओम प्रकाश कुंवर, पप्पू पांडेय,हरेराम यादव ,भोला ओझा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
जन आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजाक बनाती आई है। देश में अनेको जनआंदोलन हुए अलोकतांत्रिक तरीके से कुचल दिया गया।
ReplyDelete