हाथी,घोड़े,ऊंट के साथ श्री जंगली बाबा धाम पर आयोजित महारूद्र यज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा
गड़वार (बलिया) क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर बाबा श्री के महापरिनिर्वाण दिवस पर विगत अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में व स्वामी श्री परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में 21 से 30 अक्टूबर तक आयोजित महारुद्र यज्ञ के लिए सोमवार को भव्य व विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे,हांथी,घोड़ा, ऊंट के साथ निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों ने हनुमानगढ़ी मंदिर से जल कलश में भरकर मुख्य बाजार,थाना चौराहा,गोविंदपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे।यात्रा में शामिल पुरुष,महिलाएं,बालक,
बालिकाएं सिर पर जल से भरा हुआ कलश लेकर ॐ नमः शिवाय व बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।यज्ञ स्थल पहुंचने पर वाराणसी से पधारे आचार्य डा०अजय कुमार झा ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ पंचांग पूजन,मंडप प्रवेश कराया। मुख्य यजमान के रूप में नंदजी यादव व पारस सिंह सपत्नीक रहे।वहीं जंगली बाबा के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भी भारी संख्या में भीड़ रही।मंदिर में पूजन का कार्य पुजारी सुरेश उपाध्याय,पंडित राहुल उपाध्याय व संदीप आदि ने कराया। महंत विशुद्धानन्द जी,नाल बाबा,छोटेलाल उपाध्याय,पिंटू उपाध्याय,सतीश उपाध्याय, राजाराम सहित हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे।समाजसेवी फिरोज अंसारी व उनके भाइयों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुजनों को फल व जल का वितरण किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments