स्टेशन बचाओं आंदोलन के पांचवें दिन महिलाओं के साथ धरना पर बैठी नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि की पत्नी सुनीता पांडेय
रेवती(बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में क्रमिक धरने के पांचवें दिन नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय की पत्नी सुनीता पांडेय अपने महिला साथियों विद्यावती देवी,शीला देवी,सुकमती देवी के साथ धरना पर बैठी।
धरने पर बैठने से पूर्व श्रीमती पांडेय ने आंदोलन के पांचवें दिन तक रेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा स्टेशन बहाल करने के लिए सार्थक कार्यवाही नही किए जाने की कड़ी भर्त्सना की। आगे कहा कि मै रेलमंत्री को डाक से चूड़ियां प्रेषित कर रही हू। ताकि एसी में बैठ कर चुप्पी साधे अधिकारी धरना स्थल पर आकर समिति के सदस्यों को स्टेशन बहाल करने के संबंध में ऐतिहातन कार्यवाही के संबंध में ठोस आश्वासन दे।
अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने कहा कि हमे कुछ नही चाहिए सिर्फ पहले की तरह स्टेशन बहाल हो जाए। यात्री सुविधा व अन्य समस्याओं का धीरे धीरे स्वत: समाधान हो जाएगा। जब तक हमारी उक्त मांगे नहीं पूरी हो जाती समिति के सदस्यों को हमारा समर्थन व सहयोग मिलता रहेगा। गुरुवार को कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट रेवती के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने रेल महाप्रबंधक गोरखपुर को एक पत्रक प्रेषित कर क्षेत्रवासियों के हित में स्टेशन बहाल करने की मांग की है। इस दौरान राजेश गुप्ता, गोलू पटेल, सुखारी राजभर, लक्ष्मण पांडेय, ओमप्रकाश कुंवर , ददन पांडेय, पवन पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments