Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारी की तबियत बिगड़ने पर आंदोलनकर्ताओं ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का फूंका पुतला

 


रेवती(बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल रेवती के संयुक्त तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने के लिए 10 दिनों से चल रहे आंदोलन के समर्थन में चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे सभासद प्रतिनिधि मुन्नु कुंवर का मंगलवार को वीपी हाई व शुगर लो होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार द्वारा उनको एम्बुलेंस से जिला अस्पताल शिफ्ट करा दिया गया। भूख हड़ताल पर बैठे दो अन्य छात्र नेता सूरज यादव व पीयुष पांडेय का भी स्वास्थ्य तेजी से डाऊन हो रहा है। आंदोलन की उपेक्षा व रेल प्रशासन की हठधर्मिता से आक्रोशित आंदोलन के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय ,ओमप्रकाश कुंवर , महावीर तिवारी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार होश में आओ,रेल प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया गया। पुतला दहन से पूर्व उनका शवयात्रा निकालकर स्टेशन परिसर में भ्रमण किया गया। सभासद भोला ओझा ने कहा कि रेल प्रशासन हमारे धैर्य की परिक्षा न ले जब तक स्टेशन बहाल नही होगा हमारा आंदोलन चलता रहेगा। महाबीर तिवारी,इस दौरान  गोलू पटेल, विरेन्द्र गुप्ता, मांडलू सिंह, सुनील केशरी, अजय वर्मा, रघुनाथ यादव आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments