Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेत में मवेसी का चारा काट रहे वृद्ध को अनियन्त्रित बोलेरो चालक ने रौंदा, मौत

 


मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण गांव स्थित खेल के मैदान में बुधवार को बोलेरो चलाने को सीख रहे चालक की गाड़ी बेकाबू होकर खेत में चले जाने से मवेशियों का चारा काट रहे 65 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया आस पास के लोगो ने प्रा० स्वा० केन्द्र मनियर ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । मृतक के पुत्र ने थाने पर तहरीर कारवाई की गुहार लगाई पुलिस कारवाई में जुटी हुई है ।

 इस मामले में मृतक सिंगासन यादव के पुत्र संदीप यादव ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर में उन्होंने लिखा है कि हमारे पिता सिंघासन यादव  65 वर्ष ग्राम रामपुर के रहने वाले थे, वे घर से पशु का चारा काटने के लिए खेत मे गए थे। वो खेत मे चारा काट ही रहे थे कि खेल के मैदान में गाडी चला रहे चालक व उसके साथ अन्य लोगो के गाडी तेजी/  लापरवाही व खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए तेजी के साथ मेरे खेत में  करीब 5 मीटर खेत के अंदर घुसकर मेरे पिताजी जो कि मवेसी का चारा काट रहे थे उन्हें रौद दिया और घायल अवस्था में ही उन्हें खेत में छोड़कर फरार हो गए।मेरे पिताजी को उसी बोलेरो से हम लोग पीएचसी मनियर ले आए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया व पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments