बलिया में ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, गाँव मे मचा कोहराम
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के देवराज ब्रह्म बाबा मोड़ अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गुरुवार को ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार मंजीत सिंह 28 वर्ष पुत्र धजाधारी सिंह की मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वही ट्रक और बुरी तरह क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कोतवाल रामायण सिंह के अनुसार मंजीत सिंह सुबह बाइक से बलिया जा रहे थे।तभी सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ग्रामीणों के घेराबंदी के कारण ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में असफल रहा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ ही ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया है। घटना की सूचना पर पूरे तालिबपुर गांव में कोहराम मच गया।
By- Dhiraj Singh
No comments