इतने स्थानों पर होगा मूर्ति विसर्जन, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
बलिया । मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं के मूर्ति विसर्जन के लिए तहसील प्रशासन ने 6 घाटों को चिन्हित किया है। इन्हीं स्थानों पर पूजा समितियां द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जाएगा इसके लिए पूजा समितियां के साथ संवाद कर उन्हें बता दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बताया कि सती घाट बहुआरा, शिवपुर घाट लालगंज, मांझी घाट बालक बाबा सेतू, सुरेमनपुर कोल नाला भाखर, तथा भवनटोला जयप्रकाश नगर में प्रतिमाओं का विसर्जन गंगा नदी व सरयू नदी और उनके क्षारड़ में किया जाएगा। इन स्थानों पर लेखपालों के साथ साथ राजस्व निरीक्षकों व नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे विसर्जन के दौरान लेखपाल मौजूद रहेंगे साथ ही पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है घाटों पर विसर्जन के दौरान शांति पूर्ण व सुरक्षित तरीके से विसर्जन हो इसके लिए प्रभारी निरीक्षक( थाना अध्यक्षों) को निर्देशित किया गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि घाटों पर वीडियो कैमरा जहां संभव हो वहां सीसीटीवी कैमरा सहित सादी ड्रेस में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। कहीं से कोई और असुविधा न हो इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। साथ ही पूजा कमेटियों से आग्रह किया गया है कि सोमवार को प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न कर ले।
By- Dhiraj Singh
No comments