Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीएचसी प्रभारी की तहरीर पर पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 


मनियर, बलिया । मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दिग्विजय कुमार के तहरीर पर मनियर पुलिस ने धारा 221, 132, 352, 351(3) 3(5)व324(4)के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर  दिग्विजय कुमार ने आरोप लगाया है कि 11/ 10/2024 दिन शुक्रवार को रात्रि करीब 9:00 बजे करंट लगे मरीज के साथ आई भीड़ के द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ तथा मेरे साथ गाली गलौज तथा धक्का मुकी एवं दुर्व्यवहार किया गया है। उन्होंने तहरीर में दर्शाया है कि  11/10/2024 की रात करीब 9:00 बजे रोहित गुप्ता पुत्र रतनलाल गुप्ता निवासी मनियर को अस्पताल के इमर्जेंसी कक्ष में लाया गया। उस वक्त मैं अस्पताल से करीब 50 मीटर की दूरी पर बने पंडाल से वापस अस्पताल की तरफ आ रहा था कि उस समय अस्पताल में मौजूद आरोपी गण (नाम तहरीर में मौजूद है ) जो  मनियर कस्बे के निवासी हैं उनके द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा गाली गलौज किया गया तथा कहा गया कि यहीं मार का ढेर कर देंगे। मेरा बांह पकड़कर खींचते हुए इमरजेंसी रूम की तरफ ले जाया गया। एमर्जेंसी रूम में पूरी भीड़ थी। पुलिस भी वहां उपस्थित थी ।पुलिस द्वारा भीड़ को हटाया जा रहा था ।मेरे द्वारा मरीज का स्वास्थ्य आकलन किया गया। मरीज होश में था तथा बेड पर लेटा हुआ था। मरीज का प्राथमिक उपचार करने के बाद मैंने देखा कि इमर्जेंसी का टेबल कुर्सी एवं कूलर के साथ तोड़फोड़ की गई है। इसी बीच  मरीज के पिता तथा अन्य आरोपी गण द्वारा मुझे कई बार धमकाया गया कि मेरे बेटे को कुछ हो गया तो तुम्हें जिंदा गाड़ दूंगा तथा अस्पताल में आग लगा दूंगा। डॉक्टर ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील किया है ताकि वह अपनी ड्यूटी बिना भय के कर सके।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments