रेवती में एक लाख की लागत से बन रहे दुर्गा पूजा के पांडाल का गेट बना लोगों के आकर्षण केन्द्र
रेवती (बलिया)। नगर में दुर्गा पूजनोत्सव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। इस बार नगर में दो दर्जन मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है। सप्तमी को प्रतिमाओं के पट खुलने को लेकर विभिन्न पूजा पांडालों में रंग रोशन व सजावट का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जय माता दी नवयुवक मंडल दल मूर्ति नंबर तेरह बी के तत्वावधान में एक लाख की लागत से बन रहे कैलाश पर्वत के मांडल का पूजा पांडाल का गेट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समिति के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 27 वर्ष से यहां मां दुर्गा की प्रतिमा रखी जा रही है। दशहरा में यहां दर्शन पूजन के लिए लोगों का अपार भीड़ लगती है।
पुनीत केशरी
No comments