कलंकित हुआ रिश्ता: बड़े भाई ने छोटे भाई को उतार मौत के घाट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर गांव में एक बार फिर रिश्ता कलंकित हुआ है। बांस काटने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार की रात बड़े भाई ने सोते समय छोटे भाई पर सिर में पेंचकस से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के धुरकर गांव में दो भाई बांस काटने को लेकर आपस में विवाद कर लिये थे। जिसको लेकर बड़े भाई राजू पाल ने छोटे भाई 30 वर्षीय उमेश पाल पर सोते समय मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे पेंचकस से प्रहार कर घायल कर दिया। जानकारी होने पर मझले भाई सुरेश पाल द्वारा घायल छोटे भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर आकस्मिक ड्यूटी में तैनात चिकित्सक सुंदरम मौर्य द्वारा ट्रामा सेंटर मिर्जापुर कर दिया गया, लेकिन ट्रामा सेंटर ले जाने के पहले उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। चिकित्सकों के सूचना पर भेजे पर पहुंची राजगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मझले भाई सुरेश पाल ने बताया कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर पेंचकस से हमला किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मारपीट में एक भाई की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
डेस्क
No comments