Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में मांझी पुल से सरयू नदी में युवती ने लगाई छलांग और फिर...




बलिया : यूपी बिहार को जोड़ने वाले माझी के जयप्रभा सेतु से सरयू नदी में आत्महत्या की नीयत से छलांग लगाने वाली युवती को स्थानीय नविको ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया है। बचाने के बाद उसे माझी पुलिस को सौंप दिया। घायल युवती को मांझी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को परिजन अपने साथ अपने घर लेकर चले गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर जयप्रभा सेतु से छलांग लगाकर सरयू नदी में आत्महत्या के नियत से कुदी युवती मूलतः रिवील गंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। घरेलू कलह के चलते उसने माझी आकर जय प्रभा सेतु पर उत्तर प्रदेश की सीमा से सरयू नदी में सोमवार को छलांग लगा दिया था। जिसे मोटर चालित नाव से नविको ने युवती को बचा लिया, और नदी के बाहर निकालने वाले  गूलर बग्गा गांव निवासी नाविक रविंद्र चौधरी ने बताया कि युवती को काफी मशक्कत के बाद सरयू नदी से बाहर निकला गया। वह नदी से बाहर नहीं निकलना चाह रही थी। काफी प्रयास के बाद उसे निकाला गया।



By- Dhiraj Singh

No comments