Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्रमिक अनशन के तीसरे दिन आरपीएफ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को अन्यत्र हटाएं जाने से आक्रोश

 


 रेवती(बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के क्रमिक अनशन के तीसरे दिन मंगलवार को नगर के समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, सभासद अजय वर्मा, रुपेश पांडेय,राजू पांडेय अनशन पर बैठे। इस दौरान मंच के सामने लगाएं गए राष्ट्रीय ध्वज को आरपीएफ के जवानों द्वारा अन्यत्र हटाये जाने को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों में आक्रोश फैल गया। सूचना की खबर वायरल होते ही अनशन स्थल पर बहुत से सदस्य पहुंच गए। बाद में पुनः थोड़ा साईड में ध्वज गाड़े जाने के बाद मामला शांत हुआ। 

समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी ने कहा कि शान्ति पूर्ण आंदोलन में आरपीएफ के जवान बाधा पहुंचाने की कोशिश करेंगे जो मामला उग्र रूप धारण कर सकता है। इस अवसर पर लक्ष्मण पांडेय,सुनील केशरी, पप्पू पांडेय,भोला ओझा, मंजूर आलम,तेज मुहम्मद , नीरज केशरी आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments