स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति ने रेलमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों से संबोधित जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
रेवती (बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के आंदोलन के क्रमिक अनशन के तीसरे दिन जनार्दन सिंह,महाबीर तिवारी, ओमप्रकाश कुंवर के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रेलमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टेड आफिस बलिया में मौजूद एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह को दिया ।
ज्ञापन में मुख्य रूप से हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने, यात्री सुविधा का विस्तार, ट्रेन हादसे में मृतक युवा व्यवसाई को आर्थिक सहायता दिलाने , प्लेटफार्म नंबर एक को तत्काल बनवाने संबंधित मांगे रखी गई है। साथ ही चेतावनी दी गई कि 26 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। उपरोक्त मांगों के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आगे रेल चक्का जाम करने के लिए समिति के लोग बाध्य हो जाएंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल व जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान रामजी यादव,शिवाजी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments