स्टेशन बहाल करने को लेकर चल रहे धरना के चौथे दिन धरना पर बैठे व्यापार मंडल के पदाधिकारी
रेवती (बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा रहे क्रमिक धरने के चौथे दिन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू,कोषाध्यक्ष रमेश मणिक वह नूर आलम के साथ धरना पर बैठे। आंदोलन के समर्थन में क्षेत्रवासियों का धरना स्थल पर आकर समर्थन देने का क्रम लगातार चल रहा है। बुधवार को विधायक केतकी सिंह मौके पर पहुंची तथा आंदोलन का समर्थन करते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर स्टेशन बहाल करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में नगर पंचायत सहतवार के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू धरना स्थल पर पहुंचे तथा उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि रेवती नगर पंचायत के साथ ब्लाक मुख्यालय भी है। गंगा व सरयू नदी के तटवर्ती पचास गांवो की दो लाख आबादी का संबंध रेवती रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है । रेल प्रशासन को क्षेत्रवासियों के व्यापक हित में इसे स्टेशन बहाल किया जाना चाहिए। रेल प्रशासन यदि उचित कार्यवाही नहीं करता है तो भविष्य में यदि रेल चक्का जाम किया जाता है तो इसमें मेरा पूरा समर्थन व सहयोग रहेगा। इस दौरान लक्ष्मण पांडेय, ओमप्रकाश कुंवर, सुनील केशरी, भोला ओझा, सत्य प्रकाश सिंह, श्रीनिवास यादव, शिवजी बजाज आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments