जिलाधिकारी ने ददरी मेला के आयोजन पर पशु मेला,कार्तिक पूर्णिमा/मुख्य स्नान पर्व एवं ददरी मेला के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समिति का गठन कर नोडल/सहायक नोडल अधिकारी किए नियुक्त
**
बलिया : जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद बलिया में ददरी मेला-2024 के आयोजन पर पशु मेला दिनांक 01.11.2024 से 15.11.2024 तक, कार्तिक पूर्णिमा/मुख्य स्नान पर्व दिनांक 15.11.2024 एवं ददरी मेला दिनांक 15.11.2024 से 08.12.2024 तक के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समिति का गठन किया हैं।
नन्दी ग्राम पशु मेला, ददरी मेला स्थलों का आवंटन/क्रियान्वयन, विभिन्न आवंटन स्थल,सीमांकन के लिए उप जिलाधिकारी सदर को नोडल तथा तहसीलदार सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है,जो पशु मेला एवं ददरी मेला में स्थापित किये जाने वाले दुकानो/स्टालों की संख्या व साइज के प्रकार का आंकलन एवं सीमांकन कर आवंटित करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया व्यवस्था का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार साफ़-सफ़ाई के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,बलिया को नोडल तथा जिला पंचायत राज अधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी व डीपीएम, एसबीएम० को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो साफ-सफाई के लिए नियुक्त सफाई कर्मचारी, मोबाईल शौचालय,पानी टैंकर, दूकानों हेतु कूड़ादान आदि की व्यवस्था एवं कार्य देखेंगे।
पेयजल के लिए अधिशासी अभियन्ता,जल निगम (नगरीय) को नोडल तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद व सहायक अभियन्ता जल निगम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं, जो स्वच्छ पेयजल एवं टैंकर आदि की समुचित व्यवस्था, अस्थाई हैण्डपम्प की व्यवस्था एवं कार्य देखेंगे।
विद्युत के लिए अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत को नोडल तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया व अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं,जो विद्युत्त/प्रकाश व्यवस्था, मार्ग में लगे सभी विद्युत पोलो पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था एवं कार्य देखेंगे।
चिकित्सा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं,जो दवा, एम्बुलेंस, डाक्टर टीम, मेडिकल कैम्प, टीम आदि व्यवस्था का कार्य देखेंगे।
चिकित्सा (पशु) के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नोडल तथा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं,जो पशु चिकित्सा दवा, कैम्प, पशु चिकित्सा वैन, टीम आदि व्यवस्था एवं पशु मेला प्रभार का कार्य देखेंगे।
तट सुरक्षा एवं प्रबन्धन के लिए उप जिलाधिकारी, सदर को नोडल तथा तहसीलदार, सदर व आपदा विशेषज्ञ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं,जो एनडीआरएफ टीम, नाविक, नाव, गोताखोर, साईनेज, अन्य आवश्यक उपकरण के साथ तट एवं नदी की सम्पूर्ण का कार्य देखेंगे
शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को नोडल तथा उप जिलाधिकारी, सदर व क्षेत्राधिकारी, सदर व 3. प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं,जो पशु मेला, मुख्य स्नान एवं ददरी मेला के लिए पुलिस चौकी की स्थापना, वाच टावर, खोया-पाया केन्द्र, सीसीटीवी, ड्रोन एवं अन्य सहित शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था का कार्य देखेंगे।
पार्किंग एवं आवागमन व्यवस्था (परिवहन निगम) के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम को नोडल तथा यात्री कर अधिकारी व अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद व यातायात निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो रोडवेज बस की व्यवस्था/कार्य का कार्य देखेंगे।
पार्किंग एवं आवागमन व्यवस्था के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को नोडल तथा यात्री कर अधिकारी व अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद व यातायात निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्राईवेट टैक्सी, आटो, बस, जीप पार्किंग, ट्रैफिक आदि की व्यवस्था/कार्य देखेंगे।
पार्किंग एवं आवागमन व्यवस्था (रेलवे) के लिए एडीआरएम को नोडल तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, बलिया व यातायात निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो रेलवे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य उचित प्रबंध का कार्य देखेंगे।
मार्ग/मंच कार्यक्रम स्थल के लिए अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण (निर्माण खण्ड) को नोडल तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,सहायक अभियन्ता (सिविल), नगर पालिका परिषद व अवर अभियन्ता,(सिविल) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो मार्ग, मंच आदि की व्यवस्था का कार्य देखेंगे।
अग्नि शमन के लिए मुख्य अग्नि शमन अधिकारी को नोडल तथा सहायक अग्नि शमन अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अग्नि शमन सुरक्षा का कार्य देखेंगे।
खाद्य सुरक्षा के लिए अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को नोडल तथा क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी व सहायक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जाँच एवं परीक्षण आदि व्यवस्था/कार्य का कार्य देखेंगे।
मनोरंजन, दुकान आदि के लिए जिला मनोरंजन कर अधिकारी को नोडल तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र व अर्थशास्त्र अधिकारी नगर पालिका परिषद रसड़ा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो दुकानों, झूलों आदि का चिन्हांकन एवं उचित व्यवस्था का कार्य देखेंगे।
मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) को नोडल तथा जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, बलिया व परियोजना निदेशक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो मंच कार्यक्रम आदि संचालित करना, कार्यक्रम को आकर्षक व रमणीय बनाये जाने के निमित्त कार्यक्रम स्थल पर समस्त साज-सज्जा व्यवस्था का कार्य देखेंगे।
वीआईपी/ वीवीआईपी प्रोटोकाल के लिए
नगर मजिस्ट्रेट नोडल तथा उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी/अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रोटोकाल वीआईपी/खानपान व्यवस्था आदि कार्य देखेंगे।
मंच एवं दीर्घा क्षेत्र के लिए आलोक प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक,बेल्थरा रोड को नोडल तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बलिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है,जो मंच एवं दीर्घा हेतु मंच, कुर्सी, साफ-सफाई. लाईट आदि आवश्यक समस्त व्यवस्था कराना का कार्य देखेंगे।
झूला क्षेत्र सेक्टर के लिए शरद चौधरी, उप जिलाधिकारी न्यायिक सिकन्दरपुर को नोडल तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बांसडीह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है,जो मेले में लगने वाले सभी झूलों की प्रतिदिन तकनीकी परीक्षण कराना का कार्य देखेंगे।
मीना बाजार क्षेत्र के लिए अखिलेश कुमार यादव, अपर उप जिलाधिकारी को नोडल तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिकन्दरपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो मीना बाजार में साफ-सफाई, लाईट, एवं शान्ती व्यवस्था / कानून व्यवस्था बनाये रखने की समस्त व्यवस्था कराना का कार्य देखेंगे।
मीडिया प्रभारी के लिए अपर जिला सूचना अधिकारी को नोडल तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नगरा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो पशु मेला, कार्तिक पूर्णिगा मुख्य स्नान एवं ददरी मेला की प्रतिदिन के समाचार का प्रकाशन कराना का कार्य देखेंगे।
पशु मेला के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रभारी होंगे। मुख्य राजस्व अधिकारी /प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय द्वारा सम्पूर्ण प्रबन्ध व्यवस्था एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ददरी मेला-2024 सहित सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल के कानून व्यवस्था एवं कार्यक्रम के प्रभारी होंगे।
By- Dhiraj Singh
No comments