Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरजू बाबा के अखाड़े पर विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

  




मनियर, बलिया । हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी शारदीय पुर्णिमा व बाल्मिकी जयन्ती के शुभ अवसर पर गुरूवार को मनियर के गंगापुर में  स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर विराट दंगल कुश्ति का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथी जिलापंचायत सदस्य विजय यादव ने  फीता काटकर व पहलवानो का हाथ मिलाकर दंगल कि सुरूआत करायी दंगल में  करीब दो दर्जन पहलवानों ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया जिसमे करीब दस जोडी़ पहलवानो की कुश्ती फाईनल रही।शेष पहलवानो की कुश्ती बराबरी पर रही । कई पहलवानों ने दिन में ही अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दिए। मनोहर पहलवान मऊ एवं अजीत पहलवान बलिया के बीच करीब सात मिनट चली कुश्ती हुई जो बराबरी पर छुट्टी जो काफी रोमांचक रही । इसके अतिरिक्त रोहित सिंह मऊ ने श्रीकांत गाजीपुर को ,योगेश सरवां मऊ ने गोलू परसिया बलिया को, देवानंद मऊ ने राहुल जगदरा को, केदार जोगेसरा ने कृष्णा बिहार को, एवं राजेंद्र पीलूई ने कृष्णा बिहार को, देवानंद मऊ ने मनोज भलैया मऊ को, चुन्नू बहदुरा ने रौनक पिलूई को, नीरज यादव बनकटा कला ने गुड्डू जगदरा को एवं राहुल योगेसरा ने सुजीत कुमार धसका को पटकनी दी । वही मनोज व सागर ,अभिजीत पूरी मऊ व अंचल जगदरा, कलू महाराजपुर व शिवम मऊ ,सागर खटंगी व शिवजी बहदुरा, मनोहर मऊ व अजीत बलिया, विनोद खटंगी व अभिजीत पूरी मऊ की कुश्ती बराबरी पर रही। विनोद खटंगी एवं अभिजीत पूरी  मऊ की कुश्ती भी रोचक रही । प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान राम देव यादव ,प्रधान सोनू यादव ,सपा नेता अवधेश यादव सोनू,पराशर मुनी पाल ,दिनेश यादव ,पत्रकार शिवजी उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी ,टिंकू सिंह, अर्जुन तिवारी सहित इत्यादि लोगो ने पहलवानो का हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया।कुश्ति का  उद्घोषक पारसनाथ तिवारी, टाइम कीपर, दिनेश यादव, रेफरी केदार पहलवान एवं अशोक पहलवान रहे। कार्यक्रम के आयोजक शिव वचन तिवारी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments