Breaking News : बलिया में एसपी आफिस में किया हंगामा तो 104 पर हुआ एफआईआर,40 गिरफ्तार, हड़कंप
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस ऑफिस प्रांगण और उसके बाहर सड़क पर लगभग 100 की संख्या से ऊपर लोगों ने हंगामा किया और सरकारी कार्य में बाधा डाला गया। इस दौरान उनके द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि इस सम्बंध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 44 लोग नामजद जिनको मौके से गिरफ्तार किया गया है और 60 अज्ञात हैं । जांच में पाया जा रहा है यह लोग सुनियोजित ढंग से जनपद वाराणसी से गाजीपुर होते हुए यहां आए और सुनियोजित ढंग से हंगामा किया । इसमें प्रमुख रूप से आदित्य राजभर और रवि राजभर व अन्य लोग हैं । जिन्होंने की गाड़ियां व बाउंसर एवं प्राइवेट गनर हायर किये हैं । प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
By: Dhiraj Singh
No comments