Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक रमेश चन्द सिंह को पूर्व तैनाती RPF बल पोस्ट बलिया पर की गई उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए आईपीएम (पुलिस पदक) से किया गया सम्मानित



बलिया : नासिक में आयोजित रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस परेड में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वर्तमान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी पोस्ट पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक रमेश चन्द सिंह को पूर्व तैनाती RPF बल पोस्ट बलिया पर की गई उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए आईपीएम (पुलिस पदक) से सम्मानित किया गया। 

ज्ञातव्य हो कि रेलवे सुरक्षा बल का 40 वाँ स्थापना दिवस समारोह दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को रेलवे सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र नाशिक में संपन्न हुआ। इस दौरान रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद तथा अन्य उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में सराहनीय सेवाओ के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के निरीक्षक दशरथ प्रसाद सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद साजिद सिद्दिकी को भारत के राष्ट्रपति महोदया द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक से सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं मंडलीय अधिकारियों ने रमेश चन्द सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गयी।



By- Dhiraj Singh

No comments