Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में रोडवेज बस और जीप की भयानक टक्कर ,16 लोग गंभीर

 


बलिया : बलिया में रोडवेज बस और जीप की भयानक टक्कर 16 लोग गंभीर. बलिया में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां पर बरातियों से भरी जीप में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी है, इस घटना में कुल 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.सभी घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. यह हादसा शुक्रवार की शाम में बलिया के गड़वार थाना स्थित सवरूपुर गांव के पास NH- 31 पर हुआ है. ये सभी घायल फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर ग्राम पंचायत के निवासी हैं. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है.

जानकारी के अनुसार, रसड़ा स्थित नाथ बाबा मंदिर परिसर में शादी समारोह से लोग वापस लौटे थे, तभी रास्ते में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुचे, जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं दो की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दुल्हा कमलेश का कहना है कि मैं मारुति कार में था, मेरे पीछे कमांडर जीप में पूरा परिवार बैठा था, तब तक संवरूपुर गांव के पास सरकारी बस ने टक्कर मार दी.

डेढ़ दर्जन लोग घायल

इस हादसे में छोटे बच्चे और महिलाएं समेत डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद जिला अस्पताल में इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा है. सूचना मिलती ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर कर, कोतवाल योगेंद्र सिंह घायलों का हाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे

ये लोग घायल

घायलों में सिंहपुर निवासी 30 वर्षीय जवाहिर, 26 वर्षीय शुभावती, 25 वर्षीय शोभा, डेढ़ साल का ऋषिकेष, 20 वर्षीय पार्वती, 50 वर्षीय रमावती, 22 वर्षीय नेहा, 26 वर्षीय कुसुम, 22 वर्षीय रुबी, 60 वर्षीय विमलावती, 60 वर्षीय गुलाब, 26 वर्षीय काजल व चार साल की रितिका शामिल है. इनके अलावे रिस्तेदारों में चितबड़ागांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र तथा चार साल का अयांश, नरहीं थाना क्षेत्र के सोबंथा निवासी 35 वर्षीय शांति भी घायल हुईं हैं.



By- Dhiraj Singh

No comments