रेल आंदोलन के 17 वें दिन भी जारी रहा धरना व भूख हड़ताल
रेवती (बलिया) । रेल आंदोलन के समर्थन में चल रहे धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल के 17 वें दिन जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार मिश्र के नेतृत्व में लोगो ने धरना स्थल पर शिरकत किया। डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन के समर्थन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने कहा कि क्षेत्र का एक एक व्यक्ति रेल आंदोलन के समर्थन में खड़ा हैं। स्टेशन बहाल करो समिति के तय कार्यक्रम के अनुसार 24 घंटे के लिए एक गांव से प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में लोग घेरा डालो डेरा डालो के आंदोलन में शिरकत कर रहे हैं। जब तक स्टेशन बहाल नही हो जाता यह आंदोलन चलता रहेगा। रेल प्रशासन जल्द ही कोई निर्णय नहीं लेता है तो छठ पर्व के बाद आंदोलन और व्यापक हो जाएगा। जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार मिश्र ने कहा कि सता पक्ष के विधायक, सलेमपुर व बलिया के दोनों सांसद ,दो पूर्व मंत्री, जनपद के छात्र नेता,आधा दर्जन जिला पंचायत सदस्य गण, नगर पंचायत रेवती, सहतवार,बांसडीह के चेयरमैन व तमाम सभी दल के नेता शिरकत कर मांगों समर्थन कर चुके हैं। रेल प्रशासन क्षेत्रवासियों के धैर्य की परीक्षा न ले तथा जितना जल्द हो सके स्टेशन बहाल करे। इस दौरान गोलू पटेल,नशीम अहमद, लक्ष्मण पांडेय, ओम प्रकाश कुंवर ,ददन पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments