रेल आंदोलन के 18वें दिन आंदोलनकर्ताओं व डीआरएम वाराणसी के प्रतिनिधि के मध्य सार्थक बातचीत न होने से वार्ता विफल
रेवती, (बलिया)स्टेशन बहाल करो रेल आंदोलन के अठारहवें दिन आंदोलनकारियों के बीच विधायक केतकी सिंह, एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी के साथ पहुंचे डीआरएम वाराणसी के प्रतिनिधि वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय के साथ संघर्ष समिति के ओम प्रकाश कुंवर, अरविंद गांधी तथा विरेन्द्र गुप्ता के बीच सार्थक बातचीत न होने से वार्ता विफल रही। वाणिज्य प्रबंधक ने बताया प्लेटफार्म के उच्चीकरण तथा यात्री सुविधा में टिकट मशीन लगाए जाने का प्रस्ताव प्रोसेस में है। सीनियर सिटीजन को कोरोना से पहले मिलने वाली टिकट में सुविधा शासन के स्तर की बात है, प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल लाइन बिछाने की बात फिलहाल सम्भव नहीं है, मृतक व्यापारी को 20 लाख का मुआवजा के बारे में कहा आप दावा प्रस्तुत करें। स्टेशन बहाली के बारे में पूछताछ किए जाने पर डीआरएम प्रतिनिधि ने बताया यह रेलवे बोर्ड के स्तर का मामला है। मध्यस्थ के रूप में पहुंची विधायक केतकी सिंह ने प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टेशन बहाली के सम्बन्ध में डीआरएम के प्रतिनिधि से बातचीत की प्रतिनिधि ने बताया कि यह सदन तथा रेल बोर्ड के स्तर की बात है। रेल बोर्ड और शासन स्तर से यदि पूछा जाएगा तो हम स्टेशन की आय के संबंध में सार्थक रिपोर्ट भेज देंगे।
इसके पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचे लोगों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए रेल प्रशासन से जल्द से जल्द स्टेशन बहाल करने की मांग की। लक्ष्मण पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह एडवोकेट, गोलू पटेल, कलयुगी पांडेय, सुनील केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments