बेरुआरबारी अस्पताल में सीबीसी मशीन से ब्लड के 33 टेस्ट शुरू,कम समय में मिलेगी रिपोर्ट
गड़वार (बलिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरुआरबारी में कंप्लीट ब्लड काउंट(सीबीसी) मशीन लगने से मरीजों को रक्त जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इस मशीन के जरिए अब रक्त के 33 प्रकार के टेस्ट एक साथ किए जा रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरूआरबारी में इस मशीन के शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है। ऐसे में अब उन्हें इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा और रिपोर्ट भी कम समय में मिल जाएगी। गौर तलब रहे कि पीएचसी बेरुआरबारी से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 20 किमी दूर है। इस अस्पताल में उपचार के लिए दूर दराज से ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज आते हैं।ऐसे में मरीजों को बीमारी से संबंधित कई प्रकार के रक्त जांच करवाने के लिए लिखे जाते है। लेकिन सीबीसी मशीन उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को कुछ टेस्ट करवाने के लिए निजी क्लीनिकों में जाना पड़ता था। लेकिन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस मशीन अस्पताल में लग गई है। इस मशीन के जरिए ह्वाइट ब्लड सेल, रेड ब्लड सेल, हीमोग्लोबिन,एचटी,एमसीवी,एमसीएच,प्लेटलेट्स समेत अन्य 33 टेस्ट संभव होंगे। इस बावत प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०वरूण ज्ञानेश्वर ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस सीबीसी मशीन से टेस्ट की सुविधा मरीजों को दी जाने लगी है। कोशिश की जा रही है कि अस्पताल में मरीजों को प्रत्येक सुविधा दी जा सके,ताकि मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े।
इस अवसर पर एलटी मुन्ना यादव,लल्लन जी, सोफिया नाज, धर्मेन्द्र सिंह,अरुण कुमार,नारायण जी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments