रेल आंदोलन के 38 वें दिन आंदोलनकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन
रेवती (बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 38 वें दिन बाद भी रेल प्रशासन द्वारा इसको संज्ञान में नहीं लिए जाने से आक्रोशित आंदोलनकर्ताओं ने मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया।
समिति के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर व लक्ष्मण पांडेय के नेतृत्व में स्टेशन से सटे तालाब में सदस्यों ने अर्धनग्न होकर रेल प्रशासन होश में आओ , रेल प्रशासन मुर्दाबाद, रेवती स्टेशन बहाल करो, बहाल करो का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। महाबीर तिवारी ने कहा कि संसद सत्र चल रहा है हमारे आंदोलन के समर्थन में तीन,तीन सांसद स्टेशन बहाल करने के संबंध में चर्चा करेंगे। संसद में चर्चा के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। रमेश मणिक, पंकज सोनी, मनोज पाल, मुहम्मद राजा आदि प्रदर्शन में शामिल रहे। मंगलवार को दसवें भूख हड़ताली के क्रम में कुंवापीपर गांव निवासी सुखारी राजभर मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठे।
पुनीत केशरी
No comments