रेल आंदोलन के 40 व़ें दिन आंदोलनकारियों ने मुंह में काली पट्टी बांध कर किया मौन विरोध प्रदर्शन
रेवती (बलिया) । स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 40 दिन पूरा होने पर आंदोलनकारियों ने समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय के नेतृत्व में मुंह पर काली पट्टी बांध कर रेल प्रशासन के खिलाफ मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया। चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे दसवें भूख हड़ताली सुखारी राजभर का मेडिकल चेकअप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम द्वारा की गई। इस दौरान ओमप्रकाश कुंवर, धीरज ओझा, सुकर पाल,धूरी सिंह आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments