Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सराहनीय कार्य : मलिन बस्ती के बच्चों को मिठाई और पटाखा देकर इंस्पेक्टर दुबहर ने मनाई दीपावली की खुशी





 बलिया। आपसी प्रेम एवं सौहार्द का त्यौहार दीपावली के मौके पर दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के मलिन बस्ती चकिया के बारी में बच्चों के बीच पहुंचकर मिठाई और पटाखा का वितरण कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार खुशी मनाने का त्यौहार है । हम सभी को आपसी द्वेष,ईर्ष्या नफरत को मिटाते हुए एक दूसरे को गले लगाकर त्योहार मनाना चाहिए । यही हमारी संस्कृति है। उन्होंने बच्चों को राष्ट्रभक्ति और संस्कार का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें मिठाइयां भी खिलाई और फुलझड़ी छुरछुरी पटाखा भी दिया ।  



वहां उपस्थित लोगों से कहा कि प्यार बांटते चलो.... इस अवसर पर सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने दुबहर पुलिस के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गरीब बच्चों के बीच पहुंचकर खुशियां बांटना बहुत ही नेक कार्य है । कहा कि किसी के प्रयास से अगर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो उस व्यक्ति का जीवन सफल है । इस मौके पर मुख्य रूप से नितेश पाठक रणजीत सिंह मनोज कुमार आलोक सिंह लाल बहादुर यादव प्रेमचंद यादव तरुण मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।



By-Dhiraj Singh

No comments