Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में कबाड़ी बिनने वाले युवक की गड्ढे में डूबने से मौत




बलिया : बलिया में कबाड़ी बिनने वाले युवक की गड्ढे में डूबने से मौत। दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के एक गड्ढे में सोमवार की देर रात कबाड़ी बिनने वाले युवक की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा हैं कि सोमवार की देर रात करीब दो बजे रात हृदयपुर के एक गड्ढे से बचाओ बचाओ की आवाज आई। अगल बगल के घर के लोग बाहर निकले और आवाज की तरफ गए। देखा कि एक व्यक्ति गड्ढे के दल दल में डूब रहा है। फिर लोगो ने बचाने का प्रयास किया, पर उसको बचाया नहीं जा सका। गांव वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

रात में ही क्षेत्राधिकारी बैरिया डीके श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह, उप निरीक्षक कमलेश पाठक, उप निरीक्षक समर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकालने का प्रयास किया, पर शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। मंगलवार की सुबह होते ही गड्ढे के पास लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई।

गांव के युवाओं ने किसी तरह शव को गड्ढे के दल दल से बाहर निकाला। शव की पहचान तेज़न कमकर (32).पुत्र शिवजी कमकर के रूप हुई। बताया जा रहा है कि मृतक कबाड़ी बिनने का काम करता था तो कभी चाय के दुकान पर रहने का काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी मुन्नी देवी, दो पुत्र प्रियांशु 15 साल और विकास 10 साल छोड़ गया है।



By- Dhiraj Singh

No comments