Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बड़ी खबर : छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी को भीड़ ने पीटकर मार डाला, महिला विधायक व उसके पति की भी पिटाई

 


कोलकाता । छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी को भीड़ ने पीटकर मार डाला,महिला विधायक व उसके पति की भी पिटाई। बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लाक के धरनीपुर इलाके में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना के बाद बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया।

काफी संख्या में पुलिस की तैनाती

पुलिस ने आरोपित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थिति से निपटने के लिए इलाके में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार आरोपित उसी इलाके का रहने वाला था। वह जब बच्ची के शव को तालाब में फेंककर आ रहा था तो लोगों ने उसको पकड़ लिया। उसके हाथ में खून लगा हुआ था।

बच्ची के खून से लथपथ कपड़े पड़े थे

बच्ची सुबह लापता थी, परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। उसके हाथ में खून लगा देखकर लोगों को शक हुआ और उसको पकड़कर उसके घर ले गए। वहां जाने पर देखा बच्ची के खून से लथपथ कपड़े पड़े थे। पूछताछ के बाद उसने माना कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।

शव को तालाब में फेंककर सुबूत मिटा रहा था आरोपी

शव को तालाब में फेंककर सुबूत मिटा रहा था। इतना सुनते ही लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे किसी तरह बचाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। तालाब से बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बंगाल में महिला तृणमूल विधायक की डंडे से पिटाई, आरोप पार्टी नेताओं पर

बंगाल में तृणमूल के दो विधायकों पर अपनी ही पार्टी नेताओं और समर्थकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले की पहली घटना गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां की तृणमूल विधायक उषारानी मंडल व उनके समर्थकों के साथ घटी है।

हमले की दूसरी घटना संदेशखाली के टीएमसी विधायक सुकुमार महतो के साथ घटी है। उनकी गाड़ी पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। दोनों ही घटनाओं में आरोप टीएमसी नेताओं व उनके समर्थकों पर लगा है। उषारानी ने इस हमले के पीछे जिले के हरोआ के तृणमूल नेता खालेक मोल्ला का हाथ बताया है। उषारानी ने हरोआ थाने में खालेक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया

दूसरी ओर सुकुमार ने हमले का आरोप हाटगाछी ग्राम पंचायत के उपप्रधान अब्दुल कादिर मोल्ला पर लगाया है। उन्होंने नजाट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं खालेक मोल्ला व अब्दुल कादिर मोल्ला ने आरोपों से इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक उषारानी अपने पति मृत्युंजय मंडल और समर्थकों के साथ काली पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम में गई थीं। वहां से लौटते वक्त दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

विधायक और उनके पति को कार से उतारकर पीटा गया

उनकी कार रोककर उस पर ईंटें फेंकी गईं। इसके बाद विधायक और उनके पति को कार से उतारकर पीटा गया। उषारानी के पैरों पर डंडे से वार किया गया। विधायक के समर्थकों की भी पिटाई की गई। हमले 10-12 लोग घायल हो गए। उनमें कइयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। साभार : दैनिक जागरण



डेस्क

No comments