व्यापार मंडल ने स्टेशन बहाल होने तक रेल आंदोलन जारी रखने का किया समर्थन
रेवती(बलिया)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर इकाई के पदाधिकारियों की विरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को बड़ी बाजार पोखरा स्थित शिवाला पर आयोजित बैठक में 42 दिन से चल रहे रेल आंदोलन को, स्टेशन बहाल होने तक समर्थन जारी रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने 42 दिन से धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल पर बैठने वाले संघर्ष समिति के लक्ष्मण पांडेय,ओम प्रकाश कुंवर, सुखारी राजभर द्वारा घर गृहस्थी छोड़कर इतने लंबे समय तक आंदोलन जारी रखने के लिए क्षेत्रवासियों व व्यापार मंडल की तरफ से सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। कहा कि आंदोलन का समर्थन करने के चलते अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के सदस्यों का जनपद व प्रदेश स्तर पर चर्चा हो रही है। अभी नही तो फिर कभी नहीं आंदोलन को देखते हुए जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम संघर्ष समिति का लगातार समर्थन करते रहेंगे। बैठक के अंत में व्यापार मंडल के सदस्य रामजी केशरी, अध्यापक ध्रुव प्रसाद केशरी, जवाहर गुप्ता, गौतम चौरसिया तथा कैलाश केशरी की पत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महामंत्री राजेश केशरी, शान्तिल गुप्ता,डा. एस बी यादव, राजेश गुप्ता, रमेश मणिक, विजय केशरी,अजय केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments