डी.जे.पर तीव्र ध्वनि में बज रहे अश्लील व अभद्र गानों को रोक लगाने के लिए थानाध्यक्ष को सौंपा पत्रक
मनियर (बलिया) धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों में तीव्र ध्वनि में डी.जे. पर अश्लील व अभद्र गानें बजाए जाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर शहीद भगत सिंह पुस्तकालय समिति एवं अन्य जागरूक लोगों ने मंगलवार को थानाध्यक्ष मनियर को एक पत्रक सौपा ।पत्रक में उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत मनियर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रमों में तेज धून में अश्लीन एवं फूहड़ गीत बजाए जा रहे हैं जो सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही हानिकारक नहीं है बल्कि सामाजिक स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। तीव्र ध्वनि में डी.जे. बजाने से हृदय व रक्तचाप की बिमारी से पीड़ित रोगियों के लिए जान जाने का खतरा बना रहता है। अश्लील गानों से युवा पीढ़ी में नैतिकता का ह्रास हो रहा है। सार्वजनिक रूप से अश्लील गानें बजाए जाने से सड़क चलते महिलाएँ एवं लड़कियां अपने आप को असुरक्षित और असहज महसूस कर रही हैं ।थानाध्यक्ष मनियर ने पत्रक लेने के उपरांत उक्त समस्या से निजात दिलाने हेतु उचित कदम उठाने का अश्वासन दिया।
इस अवसर पर मनन सोनी, नवनीत कुमार, बशिष्ठ राजभर, पुरन्जय शर्मा, बसंत सिंह, कृष्ण कुमार, राजा यादव, कुंदन गोंड, अजीत तिवारी, राहुल वर्मा, रजनीश यादव, नागेंद्र आदि मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments