जल व जलीय जंतुओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
रेवती (बलिया) । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक दिवसीय जल व जलीय जंतुओं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिशुनपुरा गांव के दहताल से सटे खोड़ावीर बाबा के स्थान पर आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि फाउंडर चेयरमैन डॉ आर बी राय रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि वेट वॉटर एंड वन हेल्थ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जमीन के अंदर जो वाटर लेवल है । उसको बनाए रखने के लिए जन समुदाय को आगे आना चाहिए। वेट वाटर ठीक उसी तरीके से जमीन के नीचे रहकर जलीय जन्तु जल स्रोतों को स्वच्छ और आर्सेनिक मुक्त करता है जैसे शरीर के अंदर रक्त का शुद्धिकरण करके शरीर को स्वस्थ रखता है।
डीएफओ विमल आनंद ने कहा कि गंगा व मीठे जल में पाई जाने वाली डॉल्फिन जिसको आप बोलचाल की भाषा में शोश के नाम से जाना आता है इसके संरक्षण के लिए सरकार बहुत सारे उपाय करती है डॉल्फिन को विलुप्त प्रजाति की श्रेणी में रख गया है । जिसको टाइगर और लेपर्ड को मारने की तरह ही सजा का प्रावधान है।
ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह चौहान ने कहा कि यह जो दह ताल है। इसकी गहराई धीरे-धीरे खत्म होते जा रही है। यह जमीन वन विभाग के अंतर्गत आता है । इस जमीन को गार्डन निकासी की आवश्यकता है । ताकि जल संरक्षण किया जा सके।
खंड विकास अधिकारी शकील अहमद ,एडीओ पंचायत शशि भूषण दूबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, कौशल सिंह, डा. एस बी यादव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधान आशुतोष सिंह लालू ,मुकेश पांडेय, सरवन चौहान, अनूप ओझा, झाबर चौहान आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments