व्रती महिलाओ द्वारा अस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का व्रत संपन्न
मनियर, बलिया । काल से चली आ रही आस्था का पर्व डाला छठ के त्यौहार कि परंपरा के तहत ब्रती महिलाओं ने गुरूवार को अस्चाचलगामी व शुक्रवार को उदयीभान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद डाला छठ का पर्व संपन्न हुआ। ब्रती महिलाओ ने गुरूवार को अस्ताचलगामी सुर्य को व शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में खड़ी होकर महिलाएं भगवान भास्कर के उदय होने की इंतजार करती रही। लोक पर्व छठ शुक्रवार को संपन्न हुआ। मनियर क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी, निपानिया ,बहदुरा, मनियर चांदू पाकड़, पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय मोहम्मद मोबीन के घर के पीछे ,बड़ी बाजार ,परशुराम स्थान , बहेरा पार , नाथ बाबा के मंदिर के पास बहेरा तट पर तथा गोंड़वली, सांगापुर, एलासगढ़, नौका गांव , कोटवां सुल्तानपुर सहित 32 स्थानों पर सरयू नदी के तट पर ब्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं गंगापुर के पोखरा, स्वर्गीय राम अवतार सिंह के पोखरा ,गौरा बंगही, खंडेश्वरी के पोखरा, छितौनी ,रामपुर दक्षिण ,घाटमपुर इत्यादि स्थान पर ब्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया । सारे जगहो पर भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मौजुद रही ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments