Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 




मनियर, बलिया । बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजना एवं नई शिक्षा नीति के संबंध में प्रधानाध्यापक/ ग्राम प्रधान/स्थानीय पदाधिकारी/ निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बृहस्पतिवार को बीआरसी मनियर के कैम्पस में   किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि शालिनी श्रीवास्तव सीडीपीओ मनियर रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राथमिक विद्यालय चकछित्तू के शिक्षक विनोद यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं कंपोजिट विद्यालय मनियर की एक छात्रा ने एक बेटी की पीड़ा को व्यक्त करते हुए दर्द भरी गीत प्रस्तुत की। दुर्गीपुर के प्रधान राजेश सिंह ने प्रधानों से अपील की कि सरकार के 19 पैरामीटर जो है उसे पूरा करने में प्रधानगण सहयोग प्रदान करें।कायाकल्प से संबंधित ब्लॉक में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान  संजय राजभर ग्राम पंचायत बड़ा गांव को खंड शिक्षाधिकारी एवं मुख्य अतिथि के द्वारा अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।

 खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने विद्यालय में शौचालय, दिव्यांग शौचालय, टाइल्स इत्यादि कार्य कराकर विद्यालय को सुसज्जित करने की अपील की। इस मौके पर कन्हैया सिंह प्रधान आफताब आलम, सतेन्द्र कुमार पाठक ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मंत्री सतीश चंद्र वर्मा,आरपी विद्यासागर मिश्रा, सुनील कुमार शर्मा, एनुअल हक , नियाज अहमद एवं अध्यापक सुधीर कुमार, जितेंद्र यादव, कमलेश्वर पांडेय ,अनिल कुमार प्रसाद, श्यामा वर्मा, निर्मला यादव, अंजू सिंह, संजय कुमार वर्मा, मृत्युंजय तिवारी रामदेव यादव आदि  उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का आभार खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने किया ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments